Almora News: जागेश्वरधाम की पवित्र जटागंगा के उद्गम स्थल के सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ, शासन ने अवमुक्त की धनराशि, सीएम की घोषणाओं में शुमार है यह कार्य, डीएम ने दिए सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रसिद्ध जागेश्वरधाम की पवित्र जटागंगा के उद्गम स्थल सौंदर्यीकरण के बाद नये रूप में सामने आएगा। इसके सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रसिद्ध जागेश्वरधाम की पवित्र जटागंगा के उद्गम स्थल सौंदर्यीकरण के बाद नये रूप में सामने आएगा। इसके सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि शासन ने इसके लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है। जागेश्वरधाम के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में जटागंगा के उद्गम स्थल का सौंदर्यीकरण भी शुमार है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यह जानकारी देते हुए कार्यदायी संस्था को सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

यहां जिला कार्यालय में जिलाधिकारी एवं जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में समिति की एक वर्चुअल बैठक में मन्दिर प्रबन्धन समिति के कई सुझावों पर चर्चा हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने पवित्र जटागंगा के उद्गम स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त होने की जानकारी दी। उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने जागेश्वरधाम में गौशाला निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और निर्माणाधीन गौशाल में विद्युत व पेयजल कनेक्शन लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में उपजिलाधिकारी ने बताया कि आरतोला/जागेश्वर में कैफे खोलने के लिए भूमि का चयन कर लिया है। इस पर डीएम ने संबंधित विभाग के जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने झांकरसैम मंदिर को विकसित करने के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द आगणन तैयार के निर्देश दिए।

बैठक में पर्यटन विभाग में सूचीबद्ध जागेश्वरधाम के पुजारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को जल्द शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जागेश्वरधाम में इंटरनेट की सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए बीएसएनएल व जीओ के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी मोनिका, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिहं चौहान, प्रबन्धक भगवान भटट, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण नितिन पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान केएस खाती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Almora : सुहागिन महिलाओं ने रखा वट सावित्री का व्रत, पति की दीर्घ आयु के साथ ही कोरोना महामारी से निजात दिलाने की करी कामना

खैरना : ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत पर जांच को पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर, दी सख्त हिदायत

Breaking : कौसानी का पास पेड़ गिरने से 33 हजार केवी की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, गरूड़ क्षेत्र के 300 गांवों की विद्युतापूर्ति ठप

Almora : अल्मोड़ा में एम्स की शाखा खोली जाए—रावत, भाजपा विधायकों, मंत्रियों व सांसदों से पहाड़ हित में सरकार पर बनाने की मांग

देश : कोरोना की रफ्तार धीमी, लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, 24 घंटों में 6 हजार 148 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा : मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 की मौत, 7 घायल

Almora News : कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना की पहल पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष लटवाल ने जताया सीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार, अल्मोड़ा में स्थापित करने का किया आग्रह

Big Breaking: बागेश्वर तहसील के चिंडंग गधेरे में लैंड स्लाइड, दो वाहनों के दबने की आशंका, भारी मलबे से पटा मोटरमार्ग, एनडीआरएफ टीम रवाना


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *