सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बढ़ती महंगाई व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का आज यहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने—अपने घरों पर सांकेतिक धरना दिया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ अपने अपने घरों के बाहर बैठकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जहाँ लोगों के रोजगार छिन गए है। लोग भोजन तक को तड़फ रहे है।
अस्पतालों में इलाज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं दूसरी ओर केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर नियंत्रण रखने में विफल साबित हो रही है। उनका कहना है कि आज सरसों का तेल 220 रुपये लीटर पहुँच गया है, जबकि डीजल व पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।जिस कारण आज जनता का जीना मुहाल हो चला है। उन्होंने तत्काल बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में अंकुर उपाध्याय जिला प्रवक्ता, सुनील पांडे जिला कोषाध्यक्ष, पंकज परिहार ब्लॉक अध्यक्ष, जीवन पांडे जिला सचिव, खालिद हुसैन जिला वरिष्ठ महासचिव, रिजवान खान जिला वरिष्ठ महासचिव, वसीम जिला सचिव, आशीष पाल, विशाल रावत, दिव्यांशु कुमार, मोनीष खान, पंकज लोहनी, संजय उपाध्याय, फरोज खान, अमित बाल्मीकि, सलमान, गोलू, पंकज जोशी, प्रियांशु पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, रवि पाण्डेय, जुनैद अहमद, मुजम्मिल आदि शामिल थे।
अनलॉक की प्रक्रिया के करीब उत्तराखंड, 446 नए केस, 1580 मरीज हुए ठीक