Almora News: पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य एवं रसद की मदद पहुंचाने का अभियान जारी
May 28, 2021
0 9 2 minutes read
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा चलाया गया कोरोना प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य आज भी बदस्तूर जारी रहा। आज उनकी युवा टीम ने खत्याड़ी, चौमू, उडियारी ग्राम सभाओं तथा नगर क्षेत्र में कई कोरोना पीड़ित परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई। श्री कर्नाटक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे परिवारों को खाद्य एवं रसद सामग्री वितरित का कार्यक्रम बदस्तूर जारी है और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति को देखतेह हुए अल्मोड़ा विधानसभा के ग्रामों व कन्टेनमेन्ट जोनों में संकट के समय बेहद जरूरी खाद्यान्न सामग्री, सब्जियां, मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण उनके द्वारा किया जा रहा है। उनके इस कार्य की प्रशंसा भी हो रही है। श्री कर्नाटक ने बताया कि यह ऐसा कठिन दौर है, जब जाति, धर्म, क्षेत्र, संप्रदाय और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की सहायता करने की जरूरत है और उनका अपने स्तर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास चल रहा है।
जरूरतमंद परिवारों के लोगों को खाद्य एवं रसद का वितरण करवाते बिट्टू कर्नाटक।