सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नोडल अधिकारी कोविड-19 उत्तराखंड देहरादून एवं पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा (आईपीएस) आज अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर पहुंचेे और उन्होंने यहां पुलिस कार्यालय सभागार से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जिले के सभी थाना क्षेत्रों की कोविड—19 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और जागरूकता पर खासा ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों कोविड-19 से सम्बन्धित प्रगति आख्या जानी। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे मानवीय कार्यो की सराहना करते हुए थाना प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड-19 से सम्बन्धित जनजागरूकता अभियान जारी रखने, नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने, जरूरतमन्दों को मास्क वितरित करने और सोशल मीडिया पर अधिकाकाधिक जागरूकता प्रचारित करने के संबंध में निर्देशित किया।
बारात में नाचते दिखे ड्यूटी से गायब हुए तीन सिपाही, डीसीपी साहब ने सुनाई यह सजा…
उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार द्वारा चलाये गए “मिशन हौसला” अभियान की भी समीक्षा की और अधिकाधिक लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एसएसपी पंकज भट्ट समेत भी मौजूद रहे। एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस महानिरीक्षक को ऐपण कला में तैयार उनकी नेम प्लेट उन्हें भेंट की। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा मातवर सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चन्द समेत सभी थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड : 28 दिन की नन्ही बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, मां पूर्व से ही संक्रमित
Uttarakhand : प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 1942 नए संक्रमित, 52 की मौत
Breaking: पोथिंग के पास मैक्स खाई में गिरी, पिता की मौत और नाबालिग पुत्र घायल
Almora : कम हुआ पर थमा नही कोरोना का प्रकोप, आज मिले 102 संक्रमित
Almora : ठेंगे पर नियम रखने वालों की कार व स्कूटी की सीज, लमगड़ा में मेडिकल स्टोरों में चेकिंग