सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना को हराने के उद्देश्य से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा ‘आओ हम सब योग करें’ अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसका उद्घाटन वर्चुअल तरीके सेमुख्य अतिथि एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। स्वस्ति वाचन के साथ शुरू हुआ यह अभियान एक माह तक चलेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील जोशी और अध्यक्ष सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए अभियान की सफलता की कामना की और योग विज्ञान विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग निरंतर समाज व राष्ट्र हित में कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा निश्चित ही इस अभियान के सुखद परिणाम आएंगे। उन्होंने वृहद स्तर के इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी व योग विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट को बधाई दी। मुख्य वक्ता आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी ने वर्तमान समय में योग व आयुर्वेद का महत्व समझाते हुए बताया कि किस प्रकार हम इन विधाओं से कोरोना जैसी महामारी से विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के दौर में योग प्रशिक्षकों व योग से जुड़े विशेषज्ञों से इस अभियान का हिस्सा बनकर जन-जन को प्रेरित करने का आह्वान किया।
यहां doctor भी घबरा गये ऐसा Black fungus देख कर, देश में अब तक का पहला मामला, Read full news….
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समाज व देश हित को ध्यान में रखकर यह लाभदायी अभियान छेड़ा गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय को योग व आयुर्वेद का हब और विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों का केंद्र बनाने पर जोर दिया, ताकि यह राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। विश्वविद्यालय को पर्वतीय भावनओं के अनुरूप विकसित करने की जरूरत है, तभी यह अनेक प्रकार की संभावनाओं को तराश सकेगा।
योग विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने एक माह चलने वाले अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस अभियान के तहत देशभर के अनेकों विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक योग प्रशिक्षक जन-जन तक योग का प्रशिक्षण ऑनलाइन दे रहे हैं। विभाग माहभर में 9000 कक्षाओं का संचालन करेगा। योग विज्ञान विभाग के फेसबुक पेज पर देश-विदेश के 200 से अधिक विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित करने के साथ ही विश्वभर के योग व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे विशेष लोगों का सम्मान समारोह आयोजित करेगा। विशेष आमंत्रित अतिथि राजकीय महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडेय ने कोरोना काल के दौरान योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अंत में विश्वजीत वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन मोनिका बंसल ने किया। समारोह में शूलिनी विश्वविद्यालय के डीन प्रो. जेडी शर्मा, चंडीगढ़ मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. डीएस पोखरिया, स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान विश्वविद्यालय बंगलौर से डॉ. विकास रावत, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से डॉ. विनोद नॉटियाल, प्रो. धीरेंद्र सिंह, प्रो. जीसी पन्त, प्रो. हेम चंद्र पांडेय, डॉ. सुरेंद्र धपोला, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. हरीश जोशी, डॉ. धनी आर्या, डॉ. विपिन चन्द्र जोशी, मुरली कापड़ी, गिरीश अधिकारी, मदन चड्डा, रजनीश जोशी, लल्लन सिंह, धीरज बिनवाल, विद्या नेगी, मोनिका भैसोड़ा, रणजीत सिंह, करुणा आर्य, दिया रावत, जया बिष्ट, दीपक कुमार, तनुजा जोशी, दीपिका जोशी, चन्दन लटवाल, योगेन्द्र लटवाल, रजनी भट्ट सहित देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सैकड़ों प्रशिक्षक शामिल हुए।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले