सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जनपद के चामी गांव निवासी गौरव पांडेय ने निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। यह चुनाव भारत में नहीं बल्कि लंदन निकाय चुनाव में है। उन्होंने यह चुनाव 189 वोटों से चुनाव जीता। चुनाव में कुल 5 उम्मीदवार मैदान में थे।
BAGESHWER BREAKING: ज्वाड़ा स्टेट में आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, दो अन्य घायल
चामी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान महीप पांडे ने बताया कि चामी गांव के गौरव पांडेय बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उनके पिता स्व. हरीश पांडेय एमईएस से सेवानिवृत्त हुए जबकि माता मंजुला पांडेय गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि गौरव ने अपनी शिक्षा जम्मू से प्राप्त की। उसके बाद वह लंदन चले गए। लंदन में भी वह सामाजिक कार्यों में भी आगे रहे। उनकी सामाजिक सक्रियता को देखते हुए द कंज़र्वेटिव पार्टी ने निकाय चुनाव में उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया। गुरुवार को हुए मतदान में उन्होंने कुल 1227 मत प्राप्त किये, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी के पेग पॉल जेम्स ने 1034, ग्रीन पार्टी के वार्ड सैमुएल एन्थनी ने 256 व लिबरल डेमोक्रैट प्रत्याशी ब्रांको कारमाइन ने 121 मत प्राप्त किये। गौरव की जीत पर उनके गांव मे खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने लंदन निकाय चुनाव का गांव के लाल की जीत को बड़ी उपलब्धि बताई।
सतर्क रहने की आवश्यकता : गुरुवार को हल्द्वानी के अस्पतालों में 13 मरीजों ने तोड़ा दम