सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना पॉजिटिव पुलिस कार्मिकों की हर रोज कुशलक्षेम लेने के साथ ही अवकाश या अन्य ड्यूटी से जिले में लौटे पुलिस कर्मचारी का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराई जाए। यह बात आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कही। एसएसपी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मासिक अपराध गोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कोविड नियमों को तोड़ने वाले लोगों तथा शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए।
उत्तराखंड, कोरोना का सितम : आज 108 लोगों की मौत, 6054 नए संक्रमित
एसएसपी पंकज भट्ट ने आज पुलिस कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये समस्त थाना प्रभारियों, अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस एसडीआरएफ एवं अन्य शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने सर्वप्रथम अधीनस्थ कर्मचारियों की विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली। सभी थाना प्रभारियों से कोरोना पॉजिटिव पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की हर दिन कुशलक्षेम लेने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि अवकाश या अन्य ड्यूटी से जिले में लौटने वाले पुलिस कर्मियों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट कराया जाए और पुलिस चौकी व थानों तथा कार्यालयों को समय-समय पर सैनिटाइज करने के निर्देश दिए।
इसके बाद एसएसपी ने विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों, शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिसों का यथासमय पर निस्तारण करने, अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर इनमें लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ता कोरोना संक्रमण की रोकथाम एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस को लगातार जागरूक करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। साथ ही कहा कि रात्रि कर्फ्यू एवं साप्ताहिक कर्फ्यू का पूर्ण पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्राधिकारी दूरसंचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी, प्रहलाद राम एवम समस्त थाना प्रभारी ऑनलाइन गोष्ठी में मौजूद रहे।
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम