हल्द्वानी। राज्य में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिले में भी कोरोना के केस फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन पर प्रशासन द्वारा सोमवार को क्षेत्रीय संस्कृतिक कलाकारों द्वारा इस महामारी से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए गौलापार कुंवरपुर चौराहे पर जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीएम विवेक राय ने बताया कि कोरांना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तो वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए सुल्तानपुरनगरी, काठगोदाम क्षेत्र के कालाकारों द्वारा कुंवरपुर चौराहे पर स्थित लोकगीत एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान, मंदिर समिति के अध्यक्ष, बीडीसी सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित श्रेत्र के कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
दु:खद : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का आकस्मिक निधन, पुलिस कर्मियों ने जताया शोक
एसडीएम विवेक राय ने बताया कि सरकार हर किसी को कोरोना महामारी से बचाने में लगी हुई है। मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए शुरुआत से ही कहा जा रहा है। जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सका कई जगहों पर लोग इसके लिए जागरुक नहीं दिख रहे हैं इस वजह से अब ऐसे आयोजन किए जा रहे है जिससे लोगों को और अधिक जागरूकता आ सका। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व सम्मानित जनता से जागरूकता को उनके स्तर से बढ़ाने का आग्रह किया गया।
बागेश्वर के हिमांशु कोहली के क्या खूब चमके सितारे ! ड्रीम इलेवन में जीते 57 लाख
कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके डॉक्टर दंपत्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आइसोलेटेड, ओपीडी बंद
Almora News : रेडक्रास व जन शिक्षण संस्थान ने दिया जागरूकता का संदेश, मास्क वितरण
Almora : हिंदू नव वर्ष पर कल 13 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, शिरकत कर बढ़ायें शोभा