रुद्रपुर ब्रेकिंग : सत्यापन नहीं कराने पर 30 मकान मालिकों का चालान

रुद्रपुर। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने वाले 30 मकान मालिकों…

रुद्रपुर। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने वाले 30 मकान मालिकों का चालान काटा। इसमें 29 मकान मालिकों का कोर्ट का चालान और एक मकान मालिक का पांच हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस की इस कार्रवाई से किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वालों में हड़कंप मच गया है।

रविवार को कोतवाल एनएन पंत के नेतृत्व में टीम ने प्रीत विहार लोक विहार रामपुर रोड पर किरायेदारों का सघन सत्यापन किया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 14 मकान मालिकों का चालान काटा गया। इसमें 13 मकान मालिकों का कोर्ट का चालन और एक मकान मालिका पांच हजार रुपये का नकद चालान किया गया। वहीं, थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सत्यापन नहीं कराने वाले 16 लोगों का कोर्ट का चालान किया। कोतवाल एनएन पंत ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *