Almora News : मार्ग निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, तहसील मुख्यालय में धरना—प्रदर्शन

सीएनई सहयोगी भिकियासैंण चौनलिया भौनली छह किमी मोटर मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ है, जबकि इसके लिए शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो…

सीएनई सहयोगी भिकियासैंण

चौनलिया भौनली छह किमी मोटर मार्ग का निर्माण अधर में लटका हुआ है, जबकि इसके लिए शासन से धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। कार्य में होर ही अनावश्यक देरी से ग्रामीणों के सब्र का बांध भी अब टूट रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज उत्तराखंड क्रांति दल की भिकियासैंण ब्लॉक इकाई के बैनर तले यहां तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इ​जहार किया। साथ ही मार्ग निर्माण को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी।
धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजकीय इंटर कालेज चौनलिया से भौनली डुमना 6 किमी मोटर मार्ग हेतु विगत वित्तीय वर्ष में 32.64 लाख स्वीकृत हुआ था। ग्राम पंचायत द्वारा समय—समय पर उक्त मार्ग के निर्माण हेतु समस्त विभागों को कार्रवाई हेतु व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर एवं लिखित रूप में भी सूचित किया गया था। इसके बावजूद आज तक मार्ग निर्माण का कार्य त्रुटियों और आपत्तियों में उलझ कर रह गया है। जिसको लेकर आज दोनों ग्राम पंचायतों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि मार्ग निर्माण तत्काल शुरू नही हुआ तो ग्राम पंचायत चौनलिया और भौनली के वाशिंदे न तो किसी सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और ना ही चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मार्ग निर्माण तत्काल शुरू करवाने के लिए विभागों को निर्देशित करने की मांग भी की। धरना—प्रदर्शन में ग्राम प्रधान भौनली गणेश गिरि, ईश्वरी दत्त जोशी, श्याम सिंह नेगी, शांति देवी, हेमा पांडे, ललिता देवी, पुष्पा देवी, रेखा, भावना, पद्मा देवी, ग्राम प्रधान ललिता देवी, आनंद नेगी, मोहनी देवी आदि दर्जनों महिलाओं व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *