लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र हल्दूचौड़ में हुए लूटकांड घर के भेदी को गिरफ्त में लेने के पुलिस प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालांकि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मामले का खुलासा और छह आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते वक्त इस आठवें व्यक्ति के बारे में संकेत दिए थे। उन्होंने उसका नाम तो नहीं बताया था लेकिन यह अवश्य कहा था कि इस घटना में एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है और उसने ही पीड़ित राजाराम शर्मा के बारे समस्त जानकारियां लुटेरों को दी थी।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौला नदी से सटे गावों के ग्रामीणों को हक हकूक का उप खनिज लेने की इजाजत मिली
उन्होंने दावा किया था कि जल्दी ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। अब जब इस लूटकांड का सातवां आरोपी भी पुलिस ने दबोच लिया है लेकिन घटना का सूत्रधार अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस को भी कोर्ट में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए इस आठवें व्यक्ति की गिरफ्तारी जरूरी होगी। ऐसे में दिन गुजरने के साथ पुलिस के लिए यह घर का भेदी चुनौती बनता जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस स्थानीय व्यक्ति की गिरफ्तारी से पहले पुलिस उसके बारे में सभी सबूत जुटाने की प्रयास में है।