आप ने अल्मोड़ा में शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन, मिल रहा शानदार रेस्पांस

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज “उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल” कैंपेन के तहत अल्मोड़ा नगर से सटे खगमरा में डोर टू डोर कैम्पेन…

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज “उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल” कैंपेन के तहत अल्मोड़ा नगर से सटे खगमरा में डोर टू डोर कैम्पेन किया, साथ ही खगमरा क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनको दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में आयी शिक्षा क्रांति के बारे में बताया और केजरीवाल द्वारा अस्पतालों में किये गए कार्यों जैसे जगह-जगह मोहल्ला क्लिनिको (छोटे-छोटे अस्पतालों) की जानकारी दी। आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वैसे ही अस्पतालों की यहां भी जरूरत है, जिनमें दवाइयां मुफ्त, सभी प्रकार के ऑपरेशन और टेस्ट फ्री हो, सरकारे हमसे प्रत्यक्ष और अप्रत्क्षय रूप में हर सामान में कर लेती है, उसके बदले सरकार से हमको मिले है बन्द होते सरकारी स्कूल, हर जिला मुख्यालयों में अस्पतालों के नाम पर रेफ़रर सेंटर, गड्डो वाली सड़के और जो पानी उत्तराखण्ड से लेकर दिल्ली में दिल्ली सरकार फ्री दे रही है हमको हर तीसरे चौथे दिन मिल रहा है जो कि महंगा भी बहुत है। लोगों को दिल्ली में केजरीवाल सरकार का मॉडल पसन्द आ रहा है। जिसमें दिल्ली की स्वास्थ्य और शिक्षा में किये गए कार्यों को पसंद किया जा रहा है, डोर टू डोर कैंपेन में पार्टी के संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, आशीष जोशी, संजय पांडे, योगेन्द्र अधिकारी, भुवन जोशी, योगेश बोरा, रोहित लोहनी, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद रहे। साथ ही उत्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं में उत्तराखण्ड में भी केजरीवाल कैंपेन के तहत काम चल रहा है इसी कड़ी में सोमेश्वर की टीम में पच्चीसी गांव में जनसम्पर्क किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *