सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से पुलिस अपने स्तर से हर संभव कार्यवाही कर रही है। एक ओर नियमों को तो तोड़ने वालों को दंडित कर रही है, तो दूसरी ओर जागरूकता लाने व मास्क वितरण करने में भी जुटी है।
अपराध नियंत्रण के साथ ही पुलिस कोरोना को लेकर भी सतर्क है। कोरोना से लोगों को सचेत करने के लिए जनपद में सभी थाना स्तर पर पुलिस जागरूकता अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जा रहा है और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना संक्रमण संबंधी नियम तोड़ने पर पुलिस ने पहली फरवरी से अब तक जिले में कुल 317 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की। जिनसे 63,400 रूपये संयोजन जमा करवाया गया है और नियम पालन की हिदायत दी है।
ALMORA NEWS: अपराध नियंत्रण के साथ कोरोना को लेकर भी पुलिस सतर्क, 317 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 63 हजार का जुमाना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से पुलिस अपने स्तर से हर संभव कार्यवाही कर रही…