रुद्रपुर। रामपुर रोड स्थित एएन झा इंटर कालेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किए गए नेपाली मूल के श्रमिकों की बेचारगी पुलिस के लिए परेशानी पैदा कर रही है। इनमें से कुछ लोगों ने तेज बुखार की और कुछ ने त्वचा में खुजली को लेकर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से शिकायत की है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उकी सुध न लिए जाने से क्वारेंटाइन किए गए लोग पुलिस कर्मियों से ही भिड़ रहे हैं। दरअसल इस क्वारेंटाइन सेंटर में कल तक 22 लोगों को रखा गया था जबकि कल कल यहां 14 और लोग संस्थागत क्वारेंटाइन के लिए भेजे गए।
सूत्रों के मुताबिक स्वाथ्य विभाग एक बार क्वारेंटाइन सेंटर में आ चुके लोगों को देखने न के बराबर ही आ रहा है। इनमें चार श्रमिक नेपाली मूल के हैं। पिछले पांच छह दिनों से उनमें से कुछ में तेज बुखार और कुद में खुजली जैसी समस्या देखने को मिल रही है। वे अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से शिकायत करते हैं। कई बार वे पुलिसकर्मियों से तकरार पर भी उतर आते हैं।