सितारगंज न्यूज़ : दुकानों की सुरक्षा में अग्निशमन उपकरण जरुरी – मिश्रा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हरीश चंद मिश्रा ने व्यापारियों के साथ बैठक की। श्रीराम लीला कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने आग से होने वाली हानि से बचने के लिए फायर यंत्र अपने प्रतिष्ठानों पर रखने को कहा। साथ ही उसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कुछ नए उपकरण बहुत ही अच्छे हैं जिनसे आग लगने की स्थिति में उससे होने वाले नुक्सान से बचा जा सकता है। देवभूमि व्यापार मंडल के जिला महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि यह नये उपकरण आग लगने पर उसके तापमान से स्वयं ही फट जाते हैं और आग को बुझाने में और उसे काबू करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। महामंत्री राजीव गुप्ता ने व्यापारियों से फायर उपकरणों को अपने प्रतिष्ठानों पर लगाने की अपील की। इस मौके पर फायर अधिकारी प्रकाश चन्द, महेश मित्तल, राजीव गुप्ता, पवन बड़सीवाल, नीटू तनेजा, मुकुल त्रिपाठी, देवेश कुमार, दीपेन्द्र सिंघल, विशाल सागर, शानू रस्तोगी, दिलीप कुमार, रियाजत खान, रईस शेख, अन्नू कुमार, निक्कू जोशी व परवेश पटौदी आदि।