NainitalUttarakhand
लालकुआं : नशे के खिलाफ चला जागरूकता अभियान
लालकुआं। आज 26 जनवरी को आदर्श जन विकास समिति महिला संगठन की नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान पश्चिमी राजीव नगर घोड़ा नाला सचिव गणेश पांडे के आवास से होते हुए घोड़ा नाला पटेल नगर पुल से होते हुए बाजपुर चौराहा एवं दवाई फार्म होते हुए सचिव के आवास पर संपन्न हुआ। जिसमें मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। हम आशा करते हैं कि हम सभी लोग नशे के खिलाफ इस लड़ाई में जरुर सफल होंगे। इस अवसर पर संगठन मंत्री प्रताप सिंह बिष्ट, मीडिया सलाहकार देवाशीष मंडल, हिमांशु पांडे एवं बुजुर्ग महादेव मंडल का विशेष योगदान रहा। साथ ही मातृ शक्ति को जागृत करने में प्रचार मंत्री हरीश चंद्र पांडे का विशेष योगदान रहा।