CNE REPORTER, SUYALBARI
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने झंडारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में समस्त स्टॉफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड—19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हर कार्मिक ने कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्तमान वर्ष 2021 में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग जीत ली जायेगी। डॉ. सत्यवीर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन फरवरी माह में कराए जाने की उम्मीद है। सर्वप्रथम स्टॉफ का वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है तथा इसके कोई गम्भीर साइड इफैक्ट नही हैं। अतएव किसी को भी कोरोना टीका लगाने से डरने की जरूरत नही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील करी कि वह अफवाहों पर कतई ध्यान नही दें और भविष्य में होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को भी सफल बनायें। डॉ. सत्यवीर द्वारा बताया गया की उनके अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के न होने के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। जिनकी नियुक्ति के लिए निवेदन किया गया है। अस्पताल में अन्य समस्त स्टॉफ कार्यरत है और आने वाले मरीजों को यहां यथोचित उपचार मिल रहा है।