लालकुआं न्यूज: मंहगाई से तिलमिलाई कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

लालकुआं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बिंदुखत्ता कार रोड स्थित शहीद स्मारक के बाहर मोदी सरकार का पुतला फूंका।यहां…


लालकुआं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बिंदुखत्ता कार रोड स्थित शहीद स्मारक के बाहर मोदी सरकार का पुतला फूंका।
यहां बिंदुखत्ता कार रोड स्थित शहीद स्मारक चौराहे पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य और केंद्र सरकार का पुतला आग के हवाले किया।
पंतनगर ब्रेकिंग : मस्जिद कालोनी से सटे जंगल में 17 वर्षीय किशोर की लाश मिली, इंदिरा नगर का था रहने वाला

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता को विकास के नाम पर महंगाई का तोहफा दे रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम आसमान छूते जा रहे हैं, पर मोदी सरकार चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह सरकार जनता को ठगने और लूटने में लगी हुई है, जिससे उनका असली चरित्र दिखाई देता है । भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू करके जनता की खून को चूसने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही रसोई गैस सिलेंडरों के दामों की बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : लड़कियाँ फंसाने में फेल हुआ तांत्रिक, युवकों ने गोली से उड़ा दिया, चार ह्त्यारोपी गिरफ्तार
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, संध्या डालाकोटी, नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, महिला नेत्री संध्या डालाकोटी, बिना जोशी, विमला जोशी व हेमवती नंदन दुर्गापाल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *