देहरादून। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के श्री निशान साहिब को नये चोले पहनाये गए।
प्रात: नितनेम के पश्चात भाई सतवन्त सिंह ने आसा दी वार का शब्द गायन किया। स. मोहन सिंह एवं सोहन सिंह के परिवार द्वारा रखे गए श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब को देख कर कोई भी समझ जाता है कि यात्री को यहां रहने एवं लंगर कि व्यवस्था मिल जाएगी, इसलिए पंथ के निशान साहिब झूलते रहने चाहिए।
इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, बलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, सेवा सिंह मठारू आदि उपस्थित थे।