सितारगंज : हादसों से गुस्साए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर लगाया जाम, बोले हादसे रोकने के लिए प्रशासन उठाए ठोस कदम
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। लगातार हो रहे हादसों से गुस्साए ग्रामीणों ने सिसौना-बरुआबाग से जा रही कोटा फार्म रोड पर जाम लगकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र में जाने वाले वाहनों को रोक दिया। सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में शामिल वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश सनवाल का कहना था कि ग्रामीणों की मांग थी कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए। क्षेत्र में लगातार कई दिनों से सड़क हादसे हो रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी हादसों पर लगाम नहीं लग सकें। इससे नाराज लोगों ने सोमवार को सिसौना बरुआ से जा रहे स्टोन क्रेशर वाले मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।
सितारगंज : मंडी के पास मृत मिला तोता, बर्ड फ्लू की आशंका
समाजसेवी मुकेश सनवाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से दुर्घटनाएं हो रही हैं उन्होंने प्रशासन से हादसे रोकने की मांग की। साथ ही मांग उठाई कि पट्टे से चलने वाले वाहनों को एक चक्कर किया जाये। जिस स्टोन क्रेशर का जो रास्ता है उस से चले व सुखी नदी पर अवैध रूप से बनाये गए रपटों को तुरंत हटाया जाए। विकल्प मार्ग के तय न होने तक खाली वाहनों के लिए मार्ग बने, निगम, खनन विभाग व क्रेशर मृत व घायलों के लिए उचित मुवाजे को तय करे। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान किशन कम्बोज, जया जोशी, रवि आर्या, रामकुमार, सुरजीत सिंह, राजकुमार, महेशराम, त्रिलोक, पिंकी नेगी, राकेश, हरीश कम्बोज आदि उपस्थित रहे।