HomeAgricultureपन्तनगर न्यूज: यूनिवर्सिटी और केबी सिस्टम्स प्रा.लि. के बीच हुआ अनुबंध

पन्तनगर न्यूज: यूनिवर्सिटी और केबी सिस्टम्स प्रा.लि. के बीच हुआ अनुबंध

पंतनगर। विश्व विद्यालय एवं के.बी. सिस्टम्स प्रा.लि., हल्द्वानी, के बीच आज एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए। इस कार्यक्रम में पंतनगर यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति, डा. तेज प्रताप( निदेषक शोध), डा. ए.एस. नैन, तथा के.बी. सिस्टम्स प्रा.लि. की ओर से वहां के निदेशक, एन.के. भट्ट एवं ललित भट्ट तथा प्रबंध निदेषक, कविता भट्ट द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। यह अनुबंध के.बी. सिस्टम्स के द्वारा विकसित पनचक्की, घराट प्रणाली से विभिन्न फसलों यथा, गेहूं, रागी, मडुवा, मक्का एवं मिश्रित अनाजों के आटे का उत्पादन करने हेतु किया गया। इस अनुबंध के अन्तर्गत विष्वविद्यालय के.बी. सिस्टम्स प्रा.लि. द्वारा निर्मित उत्पादों के निमार्ण हेतु तकनीकी जानकारियों का सहयोग करेगी।
कुलपति, डा. प्रताप ने कहा कि यह अनुबंध विश्व विद्यालय द्वारा नये उद्यम स्थापित करने में सहयोग करेगा। उन्होंने आषा जताई कि के.बी. सिस्टम्स प्रा.लि. इस तकनीक का प्रयोग पहाड़ों को पुनः स्थापित करने, पलायन को कम करने, नये उद्यमियों एवं कृषि व कृषि औद्योगिकी के क्षेत्र में विकास करेगी। डा. नैन ने कार्यक्रम का संचालन किया और अनुबंध के बारे में जानकारी देते हुए विष्वविद्यालय द्वारा विकसित गेंहू की प्रजाति यू.पी. 2903 के बारे में भी बताया।
एन.के. भट्ट ने बताया कि इस तकनीक से निर्मित आटे में पोषक तत्वों की मात्रा बनी रहती है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 वर्षों में इस तकनीक के सहयोग से पहाड़ों पर लगभग 1500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। भट्ट ने बताया कि इस अनुबंध के अन्तर्गत कम्पनी द्वारा प्राप्त लाभ का कुछ अंष विष्वविद्यालय को भी प्राप्त होगा।
इस अवसर पर निदेशक विधि, डा. आषुतोष सिंह (निदेषक संचार), डा. एस.के. बंसल; सीईओ, पंत बिजनस पार्क, डा. एस.के. शर्मा; सीईओ, पंत स्ट्राइक्स, डा. अजय श्रीवास्तव एवं अन्य वैज्ञानिक व अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments