नालागढ़ ब्रेकिंग : 18 दिसंबर को इन इलाकों में नहीं रहेगी पूरा दिन बिजली

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 18 दिसंबर दिन शुक्रवार को नालागढ़, न्यू नालागढ़, कृपालपुर, डाडी, खेड़ा,…

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत आगामी 18 दिसंबर दिन शुक्रवार को नालागढ़, न्यू नालागढ़, कृपालपुर, डाडी, खेड़ा, बागबानियां, बारियां, दिगल, रामशहर, मितियां, नंड, चमदार, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दभोटा, भोगपुर, झिड़िंवाल, राजपुरा, मझोली, सैनी माजरा, ढेरोवाल, रामपुर बसोट, चौकी वाला, जगातखाना, ढाना, सनेड, दतोवाल तथा चुहुबाल इत्यादि क्षेत्रों व इनमें स्थापित औद्योगिक इकाइयों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ई दर्शन सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी 18 दिसंबर दिन शुक्रवार को 220/66 केवी विद्युत उपकेंद्र उपरला नंगल का पीरियडकल परीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। जिस कारण इससे संचालित 66/33/11 केवी विद्युत उप केंद्र नालागढ़, 33 /11 केवी विद्युत उपकेंद्र मंझौली एवं 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र राम शहर के सभी 66 केवी, 33 केवी तथा 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने के कारण उपरोक्त क्षेत्रों तथा उन में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में 18 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *