उत्तर प्रदेश। यूपी के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक लड़की को अंतरजातीय प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। प्रेम विवाह के बाद भाईयों ने उसे भरोसे से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की एक लड़की को अंतरजातीय प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। लड़की के भाई ने भरोसे में लेकर बहाना बनाकर उसे दिल्ली से मैनपुरी गांव बुला लिया और दो भाईयों की मदद से उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया।
प्रेम विवाह करने वाले युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके दिल्ली पुलिस ने लड़की के एक भाई को दबोचा लिया है। उसकी निशानदेही पर शव की तलाश में दिल्ली पुलिस ने मैनपुरी पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से शव की तलाश में जेसीबी से खेत की खुदाई कराई। हालांकि, शव अभी बरामद नहीं हुआ है।