अल्मोड़ा। यहां पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष मनोज सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में प्राईवेट स्कूलों पर छात्र—छात्राओं के अभिभावकों पर ट्यूशन फिस के अलावा अन्य चार्ज के लिए दबाव कायम करने का अरोप लगाया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद में प्राईवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से एडमीशन फीस, ट्यूशन फीस, वाहन शुल्क, बस किराया आदि की भी मांग की जा रही है। पूर्व में शासन स्तर पर प्राईवेट स्कूलों को लॉकडाउन के चलते अभिभावकों पर दबाव नही डालने को कहा गया था। इसके बावजूद निजि स्कूल आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से अल्मोड़ा जनपद में इन स्कूलों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। इधर एक अन्य ज्ञापन में शिखर तिराहे के पास खुली दुकान को आस—पास स्थित घनी आबादी, स्कूल, मंदिर इत्यादि होने के कारण बंद करने की मांग की है। ज्ञापन में मनोज सिंह बिष्ट के अलावा उप सचिव जिला बार एसोसिएशन दीप चंद्र जोशी व उपसचिव जिला बार एसोसिएशन दीप चंद्र जोशी के हस्ताक्षर हैं।
प्राईवेट स्कूलों पर लगाया अभिभावकों से तमाम चार्ज वसूलने का आरोप, डीएम से की आवश्यक कार्रवाई की मांग
अल्मोड़ा। यहां पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष मनोज सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में प्राईवेट स्कूलों पर छात्र—छात्राओं के अभिभावकों पर ट्यूशन फिस के…