बरेली। मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत के निर्देशानुसार मंडल के इंजीनियर विभाग ने संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल पर शरद ऋतु पैट्रोलिंग प्रारम्भ कर दी गई है। इसके अंतर्गत सभी पैट्रोलमैनों को जीपीएस से युक्त किया गया है तथा मंडल के नियंत्रण कक्ष में पैट्रोलमैनों की नियमित निगरानी की जा रही है। विदित को कि शरद ऋतु में रेल पथ सिकुड़ता है और रेल फ्रेक्चर होने की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं। रेल फ्रेक्चर पर पैट्रोलमैन तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित करता है तदोपरांत इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षक त्वरित कार्यवाही करते हुए संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करते हैं। मंडल के विभिन्न रेल खंड में तैनात पैट्रौलमैनों को पूर्व में ही शरद ऋतु में संरक्षित रेल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए “क्या करें व क्या न करें” के सम्बम्ध में रुर्णरूणेण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकि पैट्रौलमैन अपने कत्र्तव्यों का निर्वह्न पूरी तल्लीनता एवं कत्र्तव्य निष्ठा से कर सकें।
बरेली : रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए शरद ऋतु पैट्रोलिंग शुरू
बरेली। मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर आशुतोष पंत के निर्देशानुसार मंडल के इंजीनियर विभाग ने संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल पर…