अल्मोड़ा न्यूज: बिहार चुनाव में बढ़त देख हर्ष से झूमे भाजपा कार्यकर्ता, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण से खुशी का इजहार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बिहार में विधानसभा चुनाव समेत मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में उप चुनावों में बढ़त मिलने से भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। पार्टी की इस बढ़त की खुशी में पार्टी कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए और उन्होंने आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर द्वारा जबर्दस्त खुशी का इजहार किया। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि इन राज्यों ने भाजपा व एनडीए को पूर्ण सहयोग देकर साबित कर दिया विकास का दम भाजपा ही रखती है।
श्री रौतेला ने कहा कि भाजपा विकास के पथ पर चल रही है। इसी का नतीजा है कि सारे चुनावी पंड़ितों एवं एग्जिट पोल के सर्वे को धत्ता बताते जनता जर्नादन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सहयोगी दलों के पक्ष में समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है और इससे विपक्षी दलों का दुष्प्रचार मोदी लहर ने ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अन्य राज्यों में भी भाजपा व एनडीए के नेतृत्व में सरकारें बनेंगी।
खुशी के इजहार कार्यक्रम में शैलेन्द्र साह, किरन पंत, कैलाश गुरूरानी, ललित मेहता, मनोज जोशी, सुनील बिष्ट, मनीष बिष्ट, कैलाश गोस्वामी, अर्जुन बिष्ट, विद्या बिष्ट, बीना नयाल, लीला बोरा, संदीप श्रीवास्तव, रमेश लाल, पीयूष कुमार, हरीश बिष्ट, नवीन चन्द्र तिवारी, संजय बिष्ट, चन्दन सिंह लटवाल, राहुल खोलिया, प्रदीप राणा, शरद चन्द्र गुरूरानी, हरीश भट्ट आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।