HealthUttar Pradesh
अयोध्या न्यूज : बिना मास्क के घूम रहे 34 लोगों का चालान

अयोध्या । बिना मास्क के बाहर घूमने पर आज जनपद में 34 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के लोग भी शामिल हैं। सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। प्रशासन की सबसे है अपील की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले,गली मोहल्लों में भीड़ न लगाये।