हल्दूचौड़। मोटाहल्दू क्षेत्र में अब केंद्र सरकार के आरोग्य सेतु एप में एक किमी के दायरे में एक कोविड—19 के पाजिटिव मरीज के शो होने से हड़कंप मच गया है। विदित रहे कि ऐसा ही कुछ पिछले चौबीस घंटे से सितारगंज क्षेत्र में चल रहा है। हम आपको बता दें कि मोटाहल्दू के पास ही मोतीनगर में कोविड—19 के संदिग्ध मरीजों को क्वारेंटाइन करने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस तथ्य के कारण लोगों में ज्यादा चिंता दिखाई पड़ रही है। मोटाहल्दू निवासी भुवन बिष्ट ने सरकारी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है। आज सुबह से उनके मोाबाइल एप पर एक किमी के दायरे में कोरोना संक्रमित व्यक्ति शो होने लगा। इसके बाद 500 मीटर के दायरे में भी ऐसा ही संदेश मिलने लगा। भुवन बैंक में जॉब करते हैं उनकी बैंक बनभूलुरा में है। अब वे बैंक में आ गए हैं और एप पर कारोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी नहीं है। उनके आसपास कोई कोरोना संक्रमित नहीं दिखाया जा रहा है। इस बीच मोटाहल्दू केि कई अन्य कई एप उपभोक्ताओं ने भी जांच की तो उनके आसपास भी कोरोना संक्रमित मरीज दिखाया गया। यह दायरा एक सम पांच किमी का दिखाई पड़ रहा है। फिलहाल खुफिया तंत्र को मामले की जानकारी दे दी गई है।
हल्द्वानी के वनभुलपुरा बैंक ब्रांच में पहुंचने के बाद भुवन बिष्ट के मोबाइल एप पर यह संदेश आने लगा