अल्मोड़ा न्यूज: दुगालखोला की पेयजल समस्या को लेकर आक्रोश, करबला मार्ग की दशा से भी नाराजगी, बैठक कर उठाई मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर के दुगालखोला वार्ड में पेयजल संकट और थाना बाजार—करबला मार्ग की खराब दशा को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने एक खुली बैठक कर पेयजल संकट को दूर करने और मार्ग की दशा सुधारने की पुरजोर मांग की।
दुगालखोला अल्मोड़ा में हुई बैठक में जल संस्थान के खिलाफ सर्वाधिक नाराजगी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में एक घण्टा भी पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। कई दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है, जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि थाना बाजार के पीछे की गली में पेयजल लाइन के पाइप सड़—गल चुकी है। जहां पानी का रिसाव हो रहा है। बैठक में शीघ्र पेयजलापूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई गई। बाजार—दुगालखोला—करबला मार्ग की दशा सुधारने के लिए जिला योजना से बजट की व्यवस्था कर मरम्मत करने, वार्ड में सफाई व्यवस्था तंदुरुस्त रखने, अपूर्ण नालियों व निकास नालों का निर्माण पूरा करने और मरम्मत करने की मांग उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता कमलेश तिवारी ने की। बैठक में रोहित लोहनी, निखिलेश पवार, गौरव तिवारी, भुवन जोशी, प्रदीप लोहनी, चन्द्रमणी भट्ट, दयाकृष्ण काण्डपाल, तारा चन्द्र आदि उपस्थित थे।