चंपावत ब्रेकिंग : पुलिस ने आठ किलोे चरस के साथ तीन तस्कर दबोचे

चम्पावत। जिले की कोतवाली पुलिस ने चल्थी पुलिस चौकी के पास झाला कुड़ी बैंड के पास से एक वाहन से सात किलो एक सौ ग्राम…

चम्पावत। जिले की कोतवाली पुलिस ने चल्थी पुलिस चौकी के पास झाला कुड़ी बैंड के पास से एक वाहन से सात किलो एक सौ ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली की पुलिस चौकी चल्थी इन आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि उन्होंने इस चरस को खुद ही घर पर बनाया और इसके वे खटीमा, टनकपुर और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार आल्टो का संख्या यूके 03 टीए 1542 से एसओजी टीम व चौकी चल्थी पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली और उनके हवाले से कुल 7 किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवकों में ग्राम पचनयी निवासी 25 वर्षीय प्रकाश सिंह मेहरा के कब्जे से 3 किलो 50 ग्राम और यहीं के 32 वर्षीय सुंदर सिंह महाराना के कब्जे से 4 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की है। पूछताछ में
उन्होने पुलिस को बताया कि बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस अपने घर में तैयार कर टनकपुर, खटीमा एवं उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने हेतु जा रहे थे।
पुलिस टीम में ध्यान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चंपावत, वीरेंद्र रमोला प्रभारी एसओजी, हेमंत कठैत चौकी प्रभारी चल्थी, मनोज बेरी, दीपक प्रसाद,राकेश रौकली,अजय शाही, अजय राणा,चामू सिह, भुवन पांडे शामिल थे।
एक अन्य मामले में थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत देवरानी बैंड लोहाघाट से वाहन संख्या यूके 03 टीए 0853 अल्टो कार में चौमल्ल निवासी रमेश सिंह के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना लोहाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में हरीश प्रसाद, थाना लोहाघाट सुनील कुमार, नवल किशोर शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *