नालागढ़ के माजरा पंचायत में चला भांग उखाड़ो अभियान
नालागढ़। नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा गांधी जी के जन्मदिवस पर एक माह का भांग उखाड़ो अभियान व स्वछता भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज पंचायत माजरा डाक दभोटा विकास खंड नालागढ़ जिला सोलन में भांग उखाडो अभियान चलाया गया। जिसमें पंचायत प्रधान दलजीत कौर, सचिव किशौर कुमार व वार्ड मेंबर सदस्य व गणमान्य स्थाई निवासी वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुखविंदर कौर, भिन्दर कौर, कमलजीत कौर बसोट व कुलजीत कौर रामपुर व नेहरू युवा केंद्र सोलन विकास खंड नालागढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजैब सिंह ने भाग लिया जिसमें नशा की कृरितियो के बारे मे गांव निवासियों को जागरूक किया गया।
नशा एक अभिशाप है जो कि आज युवा को खोखला कर रहा है अगर आज युवा पीढ़ी नशे के चपेट में आया है तो घर ही नहीं बल्कि पूरा देश बर्बाद करता है अतः हमें नशा से दूर रहना चाहिए। जिस के लिए हमें एक जुट होना पड़ेगा। जैसे हर माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों पर नजर रखे और नशा से होने दुष्प्रभाव के बारे में समय-समय पर जागरूक करें। इसी अंतरित से उपस्थित सभी प्रधान सचिव व पंचायत के वार्ड मेंबर गांव के निवासियों द्वारा शपथ ली, ‘ना नशा करेंगे ना किसी अपने ग्राम पंचायत में किसी को नशा नहीं करने देंगे’।
पंचायत प्रधान दलजीत कौर ने आजकल युवा वर्ग और कई व्यस्क लोग भी सिगरेट या शराब का सेवन करते हुए नज़र आते है। अत: उन्हें यह समझ नहीं आता की यह उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकती है।
पंचायत सचिव किशोर कुमार ने सामाजिक और युवा पीढ़ी में जागरूकता अत्यंत अनिवार्य है तभी देश प्रगतिशील होगा। देश और देशवाशियों के हित के लिए नशे को जड़ से उखाड़ना होगा तभी देश का भविष्य उज्जवल होगा। अंत पंचायत के वार्ड मेंबर को व गांव वासियों को कहा कि अपने-अपने घर व खेतों के पास अगर भांग दिखे तो उसे जड़ से उखाड़ दे ताकि आगे से भांग का पौधा दुबारा पैदा ना हो सके।