सितारगंज ब्रेकिंग : नाले में फंसा मिला तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नकहा के पास नाले में एक तेंदुए का बच्चा फंस मिला। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू कर निकाला। इसके बाद उसे बराकोली रेंज ले जाया गया। तेंदुए की हालत नाजुक बताई जा रही है। वन विभाग की टीम उसे हल्द्वानी के रानीबाग रेस्कयू सेंटर ले जाने की तैयारी कर रही है। बुधवार की देर शाम को ग्राम नकहा के पास नाले में एक तेंदुए का बच्चा फंसा देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीम ने तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद बराकोली रेंज ले जाया गया। बाराकोली रेंज के रेंजर जितेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि बच्चे को रानीबाग रेस्कयू सेंटर भेजा जाएगा जहां इसका इलाज भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देखने में वह फिसिंग कैट जैसा लग रहा है। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह तेंदुआ है या फिसिंग कैट।
सितारगंज : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून में प्रधानों का धरना जारी
सितारगंज : बीजेएमएस महामंत्री का श्रमिकों ने किया भव्य स्वागत