सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जेाशी व अधिशसी अधिकारी श्याम सुंदर के निर्देश पर फायर वाहन के माध्यम से अब तक तमाम क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा चुका है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को लक्ष्मेश्वर व धार की तूनी से रानीधारा व सांई बाबा मंदिर होते हुए तमाम प्रमुख मार्गों में सेनेटाइजेशन करवाया गया। इस दौरान लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी, फायर ब्रिगेड के हवलदार चंदन सिंह, फायरमैन दीपक राथोर, चालक बलवंत सिंह वीरेंद्र जीना आदि मौजूद थे। इधर सभासद अमित साह मोनू ने आम नागरिकों से सेनेटाइजेशन के कार्य में पालिका का सहयोग करने तथा कोविड नियंत्रत के लिए समय—समय पर शासन—प्रशासन स्तर पर जारी दिशा—निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की।
अल्मोड़ा : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पालिका ने पुन: कराया सेनेटाइजेशन, सभासद अमित साह मोनू ने जनता को किया जागरूक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जेाशी…