Breaking NewsDelhiNationalUttarakhand
कोरोना की मार : परिवहन सेक्टर को संकट से उबारे केंद्र सरकार
उत्तराखंड। देश में लॉकडाउन के चलते संकट के दौर से गुजर रहे उत्तराखंड के परिवहन सेक्टर का उबारने के लिए राज्य ने केंद्र से पैकेज की मांग की है। तर्क दिया गया है कि चारधाम की यात्रा करने हर साल यहां लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार सब बंद है। उत्तराखंड परिवहन महासंघ उपाध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल के अनुसार उत्तराखंड में ढाई से -3 लाख वाहन हैं, लॉक डाउन के कारण करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। परिवहन वाहनों को ठीक करने से जुड़े कामगारों को भी जोड़ दें तो 20-25 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं।