सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काल में तमाम प्रयासों के बावजूद जनपद में कोरोना संक्रमण का दौर थम नही रहा है। रोजाना यहां दर्जनों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है। आज जनपद में बृहस्पतिवार को 22 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें से 03 केस गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल से हैं। वहीं 03 भिकियासेंन, 02 स्याल्दे तथा 03 ताड़ीखेत ब्लॉक से हैं। इसके अलावा 1-1 कोरोना पॉजिटिव धौलादेवी और लमगड़ा से मिले हैं। वहीं नगर क्षेत्र में 09 ब्लॉक हवालबाग से हैं, जिनमे खत्याड़ी, खोल्टा व सरकार की आली आदि मोहल्लों से कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आपको बता दें कि जहां कोविड केयर सेंटर में संक्रमितों को आइसोलेटेड किया गया है, वहीं बगैर लक्षण वाले बहुत से लोग होम आइसोलेटेड भी हैं। होम क्वारंटीन किये गये लोगों की भी अच्छी खासी तादात है। इसके अतिरिक्त बहुत से लोग सर्दी—जुखाम—बुखार आदि के लक्षण दिखाई देने पर सेल्फ क्वारंटाइन भी हो रहे हैं। ज्ञात रहे कि जनपद में अब तक कोरोना का आंकड़ा 1288 पहुंच चुका है। फिलहाल एक्टिव केस 255 हैं।