HomeBreaking Newsदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 93,337 नए मामले, 1247...

देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 93,337 नए मामले, 1247 मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दो दिन तक वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों में कुछ कमी आई है और 93,337 नए मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख के पार हो गया, जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकॉर्ड 95,880 लोगों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 42 लाख से अधिक हो गयी।
इसके साथ ही भारत कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ पहले नंबर पर आ गया है। दुनिया के सभी देशों की तुलना में भारत में कोरोना के सर्वाधिक मरीज ठीक हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 53,08,014 हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को 96,424 नए मामले सामने आये थे जबकि उससे पहले गुरुवार को रिकॉर्ड 97,894 नए मामले सामने आये थे।

इस अवधि में रिकॉर्ड 95 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 42,08,431 हो गयी है। इस दौरान 1247 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 85,619 हो गयी है। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 3790 घटकर 10,13,964 हो गये हैं।

देश में सक्रिय मामले 19.10 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है और यह 862 घटकर 3,01,273 हो गयी तथा 440 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 31,791 हो गया। इस दौरान 22,078 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,34,432 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub