हल्द्वानी। निजी स्कूलों में फीस माफी के लिए अनशन कर रहे नगर निगम के पार्षदों का आंदोलन आज समाप्त तो हुआ लेकिन इससे पहले बवाल हो गया। अपनी मांगों लेकर पार्षद रोहित नैनीताल रोड स्थित जल संस्थान की पानी की टंकी पर जा चढ़े। वे वहां से नारेबाजी कर रहे थे, और नीचे धीरे धीरे करके पुलिस और प्रशासन का अमला जुटना शुरू हो रहा था।
पुलिस उन्हें नीचे उतरने के लिए कह रही थी। इस बीच सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को पार्षद के पानी की टंकी में चढ़ जाने की खबर मिली तो वे भी सीधे बुधपार्क जा पहुंची। कुछ अन्य लोग भी उन्हें मनाने के लिए पानी की टंकी पर जा चढ़े। मामला लंबा खिंचता जा रहा था। उधर पानी की टंकी पर चढ़े पार्षद की मान मनव्वल को देखने के लिए सड़क पर राहगीर भी रुकने लगे और ट्रेफिक जाम की स्थिति आने लगी।
अंतत: इंदिरा हृदयेश ने रोहित को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगी और सीएम से व्यक्तिगत रूप से इस संबंध में बाबत करेगी। इस पर रोहित ने कहा कि वे मैडम के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर रहे हैं लेकिन यह समाप्त नहीं हुआ है। इसके बाद जब सब लोग नीचे उतर रहे थे तो न जाने कैसे पानी की टंकी में छत्ता बनाए बैठीं मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। टंकी से नीचे उतरने के लिए उस पर चढ़े लोगों में होड़ मच गई। कुछ लोग तो मुंह पर हाथ रखे नीचे बैठ गए। मधुमक्खियों ने सड़क चल रहे राहगीरों को भी निशाना बनाया। जैसे तैसे टंकी पर चढ़े लोगों को नीचे उतारा गया। और कई लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार लेने के बाद वे वापस धरना स्थल यानी बुधपार्क पहुंचे जहां इंदिरा ने उन्हें जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया।