देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना ने अब तक का सबसे बड़ा धमाका किया है। आज प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 836 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही साथ ही आंकड़ा 21234 हो गया है। आज 425 लोग आज कोरोना से जंग जीतकर घर भी लौटे। इस तरह कोरोना का हराने वाले लोगों की संख्या 14437 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमितों की मौतों की संख्या 291 हो गई है। प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में अभी 6442 लोग अपना उपचार करा रहे हैं। बुधवार को हरिद्वार में 220, देहरादून में 184, उधम सिंह नगर में 112, नैनीताल में 97,टिहरी गढ़वाल में 42, अल्मोड़ा में 34,उत्तरकाशी में 31, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में 32—32, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में 12,चमोली में सात और बागेश्वर में पांच नए मामले डिटेक्ट किए गए।
ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना का उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा धमाका, 836 लोगों में मिला संक्रमण, हरिद्वार, दून, यूएस नगर और नैनीताल रहे टॉप 4
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना ने अब तक का सबसे बड़ा धमाका किया है। आज प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 836 नए…