पीयूष मिश्रा
अयोध्या। पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास पटना की ओर से भेजा गया 75 टिन देसी घी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को सौंपा है। रामलला के दरबार में अब प्रतिदिन जलेगा देशी घी का अखंड ज्योति जलेगी। 75 टिनों में 1125 किलो देसी घी है। यह देसी घी कर्नाटक से आया है और दावा किया गया है कि इसमें गाय के दूध से निर्मित घी ही रखा गया है। इस घी से तीन वर्षों तक रामलला के दरबार मे अखंड दीप जल सकेगा। यह अखंड दीपक चांदी के विशेष पात्र में जलेगा। महावीर मंदिर न्यास पटना ने दिया है रामलला को देशी घी।