मोटाहल्दू ब्रेकिंग : कोविड केयर सेंटर का हाल, कोरोना पॉजिटिव प्रधान खुद लगा रहे झाड़ू और साफ कर रहे जूठे बर्तन
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य के परिसर में एसटीएच के छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की पोल वहां भर्ती किए ग्राम पंचायत खड़कपुर के प्रधान शंकर जोशी ने खोल कर रख दी है। उनकी एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वे कोविड केयर सेंटर में मिले अपने कक्ष में पुराना कोरोना संक्रमित के जूठे बर्तन व कमरे की साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दावा किया गया है कि कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां पुराने कोरोना पीड़ितों के जूठे बर्तन जैसे के तैसे पड़े हैं। प्रधान स्वयं कमरे में झाड़ू लगाते हुए भी दिख रहे हैं।
हम आपको बता दें कि शंकर जोशी कल ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें छात्रावास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भेजा गया था। यह कोविड केयर सेंटर बनने के बाद ही विवादों में आ गया था। पहले तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया बाद में एडीएम कैलाश चंद्र टोलिया जब कोरोना संक्रमित पाए गए तो उन्हें भी यहीं भेजा गया था लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें भी यहां से हटा दिया गया। तब भी लोगों में चर्चाएं फैली थी कि एडीएम को अव्यवस्थाओं के कारण ही इस कोविड केयर सेंटर से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया था। अब ग्राम प्रधान ने स्वयं ही इस अपनी ही पंचायत में बने इस कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है।
देखिए वायरल वीडियो