अल्मोड़ा : रात घंटों पुलिस, आपदा प्रबंधन एवं फायर सर्विस की टीमों ने बहाया पसीना
सोमेश्वर/ अल्मोड़ा, 27 अगस्त। बुधवार रात सोमेश्वर पुलिस, आपदा प्रवन्धन एवं फायर सर्विस की टीमों की फजीहत रही। रात अचानक पेड़ और मलबा गिरने से बंद दो सड़कों को खोलने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। घंटों जुटने के बाद सोमेश्वर—अल्मोड़ा और सोमेश्वर—बिंता सड़क में यातायात बहाल हो सका। गत रात्रि सोमेश्वर—अल्मोड़ा मोटरमार्ग में रनमन के पास विशाल चीड़ का पेड़ गिर गया। जिससे इस सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस विशाल पेड़ की गोलाई 8 फिट थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स और आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी। रात ही पुलिस, आपदा प्रवन्धन टीम एवं फायर सर्विस की टीम ने स्थानीय लोगों का सहयोग लेते हुए पेड़ का कटान शुरू किया और लगभग 4 घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 2 बजे पेड़ को काटकर हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया।
इसके तुरंत बाद एक वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि सोमेश्वर—रानीखेत रोड में लोध के पास राजस्व क्षेत्र में सड़क पर पेड़ गिर गया है और यातायात बाधित हो गया है। इसके बाद यही टीम लोध से थोड़ा नीचे बिन्ता रोड पर पहुंची। जहां सड़क पर पेड़ गिरने के साथ ही मलवा भी आया था और यातायात पूर्ण रूप बाधित हुआ था। पूरी टीम ने मदद से पेड़ को काटकर एवं मलवा हटाकर काफी मशक्कत के बाद रात तीन बजे इस सड़क पर यातायात सुचारू किया गया। ? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?