सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के भनोली तहसील अंतर्गत चंगेठी में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में निवासरत छात्राओं एवं स्टाफ के लिए तहसील व पुलिस प्रशासन ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जहां पहले उनकी समस्याएं सुनीं और उनका संज्ञान लेते हुए समस्याओं का निराकरण किया। इसके अलावा उन्हें तमाम जानकारियों से रूबरू करते हुए जागरूक किया।
जागरूकता कार्यक्रम में एसडीएम भनोली सौम्या गर्ब्याल व प्रभारी निरीक्षक महिला कोतवाली जानकी भण्डारी ने मय स्टाफ के विद्यालय के छात्रावास में पहुंचकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान साइबर फ्रॉड, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (मानव तस्करी) व गौर शक्ति ऐप के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यातायात नियमों, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराधों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, आपदा हेल्पलाइन नंबर 1070 की जानकारी दी। वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचने की जानकारी दी।

