SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने परखीं तैयारियां
सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल | सरोवर नगरी नैनीताल में 77वें गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाली रैतिक परेड को लेकर रविवार को डीएसए (DSA) ग्राउंड में अंतिम रिहर्सल की गई। इस दौरान एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने परेड का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने आज 25 जनवरी को परेड स्थल पहुँचकर टुकड़ियों के मार्च पास्ट और अनुशासन का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमा के अनुरूप परेड को ‘भव्य तथा दिव्य’ बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड की कमियों को तत्काल दुरुस्त करने और समयबद्धता सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
परेड के फाइनल रिहर्सल के दौरान नैनीताल पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मैदान में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसएसपी ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और परेड में शामिल होने वाली विभिन्न टुकड़ियाँ पूरे उत्साह के साथ तैयार हैं।
निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रमुख अधिकारी:
- डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी नैनीताल
- श्री मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी हल्द्वानी
- श्री रेवाधर मठपाल, एसपी दूरसंचार
- श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं
- श्री अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी
- श्री गौरव किरार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
- श्री हरकेश सिंह, प्रतिसार निरीक्षक (पुलिस लाइन)
- श्री ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, निरीक्षक अभिसूचना
मुख्य आकर्षण: कल आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में नैनीताल पुलिस के साथ-साथ विभिन्न सुरक्षा बल अपनी शौर्य गाथा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने आम जनता से भी इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।

