जेब से मोबाइल और 25 हजार छीनकर भागे दो झपटमार
पुलिस ने 24 घंटे में धर दबोचा, माल बरामद
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पिथौरागढ़ निवासी ललित सिंह भंडारी शनिवार को जम्मू से लौटते समय सुबह 6.30 बजे रोडवेज स्टेशन पर उतरे। तभी नैनीताल तिराहे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके जेब से मोबाइल और 25,000 नकद छीन लिए। झपटमारी की उक्त शिकायत उन्होंने स्थानीय कोतवाली में दर्ज की। जिसके बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने महज 24 घंटे में दो झपटमारों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
30 अक्टूबर 2025 को ललित सिंह भण्डारी निवासी पिथौरागढ़ ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि जब वे रोडवेज स्टेशन से नैनीताल तिराहे के पास जा रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन और 25,000 रुपये छीन लिए। इस संबंध में थाना हल्द्वानी में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) संख्या 367/2025 धारा 3(5)/304 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत की गई।
पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टी.सी. ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी अमर चन्द शर्मा ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, अगले ही दिन 31 अक्टूबर 2025 को, नगरपालिका ग्राउंड हल्द्वानी के पास से दो अभियुक्तों आकाश कुमार (28 वर्ष) और अजीम अली (27 वर्ष) को धर दबोचा। उनके कब्जे से छीना गया पीओ सीओ (POCO) कंपनी का मोबाइल फोन और 2,740 रुपये नकद बरामद किए गए।
अपराध का कारण और आपराधिक इतिहास:
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपराध करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे की लत में युवा अपराध कर रहे हैं, जिसके लिए जन-जन को जागरूक होने की सख्त जरूरत है।
गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त अजीम अली के विरुद्ध पूर्व में लूट, अवैध शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। वहीं, अभियुक्त आकाश कुमार पर भी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. ने त्वरित अनावरण और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 500 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की है।

