आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय भवन के एक हिस्से को खतरा
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खैरना, भौर्या बैंड, काकड़ीघाट, नवोदय, नैनीपुल, क्वारब, चोपड़ा, निगलाट और कैंची जैसे इलाकों में जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं और पत्थरों की बरसात हो रही है।

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट के भवन को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है। गंगोरी और छड़ा के पास सड़क धंस जाने से यातायात बाधित हो गया है। वहीं जगह-जगह पानी की पाइपलाइनें बह चुकी हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति को देखते हुए उपजिलाधिकारी मोनिका, कानूनगो नरेश असवाल और पट्टी पटवारी पूरन सनवाल लगातार भवाली से छड़ा तक के प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं।

🚨 लेटेस्ट अपडेट
खैरना मेढ़क पत्थर पर भारी मलबा आ गया, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है।
दोगांव के पास सड़क पर मलबा गिरा है, जिसे हटाने का कार्य जारी है।
पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
👉 प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा न करें, सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

संक्षेप में : —
BREAKING NEWS | नैनीताल 🔥
⛈️ भारी बारिश ने मचाई तबाही!
➡️ खैरना, काकड़ीघाट, कैंचीधाम समेत कई इलाकों में भूस्खलन और पत्थरों की बरसात
➡️ जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट का हिस्सा खतरे में
➡️ गंगोरी व छड़ा के पास सड़क धंसी, यातायात बाधित
➡️ जगह-जगह पाइपलाइनें बह गईं
🚨 लेटेस्ट अपडेट:
✔️ खैरना मेढ़क पत्थर पर भारी मलबा, जेसीबी से हटाने का काम जारी
✔️ दोगांव के पास सड़क पर मलबा, पुलिस मौके पर मौजूद
✔️ प्रशासन और एसडीएम टीम राहत कार्य में जुटी
यहां देखिए, बारिश से हुए नुकसान व बंद संपर्क मार्गों की लेटस्ट रिपोर्ट —


