सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। देश का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस रानीखेत में पूरे जोश और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर स्कूल ने नगर के बहुउद्देशीय सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिल्ला ने दीप प्रज्वलित कर की, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में किरण गुप्ता, दीक्षा सती, बीना जैन और नेशनल इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरि सिंह कड़ाकोटी मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देशभक्ति पर आधारित गीत, नाटक और नृत्य प्रस्तुत किए। झाँसी की रानी की वीरता पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और बच्चों को इस महापर्व की बधाई दी और धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अतुल अग्रवाल, छावनी परिषद के एकल सदस्य मोहन नेगी, छावनी परिषद से अजय प्रताप, अगस्त लाल शाह, जगदीश अग्रवाल, अविनाश गोयल, दीप भगत, राजेंद्र पन्त, खजान जोशी, जिला प्रचारक बालवीर, रमेश खंडेलवाल, प्रिया नेगी, खेमानंद जोशी तथा कृष्णानंद कांडपाल उपस्थित थे।

नगर के अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। सुभाष चौक पार्क में सभासद बिंदु रौतेला द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जबकि केएमओ स्टेशन के पास मालिक चालक सेवा समिति ने ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया, जिसमें पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी और अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान उनके साथ विजय रावत, दीपक तिवारी, सुरेश असवाल, खजान पांडेय, महेंद्र नेगी, सत्येंद्र मेजर, कादिर भाई, शंकु भट्ट, देवेंद्र रावत, अवरार, श्याम महरा तथा सभी चालक मालिक उपस्थित थे। सुबह से ही नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभात फेरियां निकालीं, जिससे पूरे रानीखेत में उत्सव का माहौल बन गया।

