बेटी का किया कत्ल, फिर लाश के पास ही प्रेमी से बनाए संबंध
रेप और दहेज के झूठे आरोप में जेठ, सास—ससुर को पहुंचाया जेल
अब बेटी की हत्या कर पति को हत्यारा साबित करने की थी प्लानिंग
Lucknow Murder Case: सीएनई डेस्क। इस कहानी (Crime Story) का तानाबाना अय्याशी, लग्जरी लाइफ, नशेबाजी और अवैध संबंधों के इर्द—गिर्द घूमता है। जहां सैक्स और अय्याशी की भूखी औरत रोशनी खान इतना गिर जाती है कि उसे अच्छे—बुरे का कोई भान नहीं रहता।

जब उसके रास्ते में जेठ और सास—ससुर रोड़ा बने तो उन्हें जेल भिजवा दिया। पति ने आपत्ति की तो उसे भी जेल भेजने के लिए इतनी नीच हरकत करी कि मां नाम को ही बदनाम कर दिया। उसने अपनी सगी 7 साल की बेटी का सिर्फ इसलिए कत्ल किया, क्योंकि वह अपने पति को बेटी की हत्या के आरोप में फंसाना चाहती थी। इस कलंक कथा की नायिका का नाम रोशनी खान है, जो कि लखनऊ के एक पॉश इलाके में रहती है।

फ्लैश बैक : पढ़िये पूरा घटनाक्रम
लखनऊ के कैसरबाग के खंदारी बाजार निवासी शाहरुख की रोशनी उर्फ नाज से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के 7 साल की बेटी सायनारा उर्फ सोना थी। 15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करती है। कहती है कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है, आप लोग जल्दी आयें।
पुलिस बताये गये आवास पर पहुंचती है। रोशनी उन्हें बताती है कि उसका पति शाहरुख घर पर आया था। विवाद के दौरान बेटी की हत्या करके भाग गया है। पुलिस ने शव को देखा तो मामला कुछ और ही लगा। शव से बदबू आ रही थी। कीड़े भी पड़ गए थे। इससे साफ था कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई थी। तब पुलिस ने शक के आधार पर तत्काल रोशनी और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की सख्ती के आगे टूटा प्रेमी
पुलिस पूछताछ में रोशनी खान तो टिकी रही, लेकिन उसका प्रेमी उदित जायसवाल टूट गया। उसने घटना को लेकर सब सच बता दिया। बताया कि रोशनी से करीब 4 साल पहले समिट बिल्डिंग के क्लब में मुलाकात हुई थी। वो उसके डांस पर फिदा हो गया था। उसके बाद दोनों करीब आए और लिव-इन में रहने लगे।
रोशनी का पति और परिजन इसका विरोध कर रहे थे। प्लानिंग के तहत पहले रोशनी के जेठ, सास और दोनों ननदों को जेल भिजवा दिया। अब पति को रास्ते से हटाने की साजिश थी।

बेटी की हत्या के बाद बनाए संबंध
जब जायसवाल टूटा तो पुलिस ने रोशनी से कड़ाई से पूछताछ की। रोशनी खान ने तब सब उगल दिया। बताया कि 13 जुलाई को बेटी की गला घोंटकर हत्या की थी। गला घोंटते समय उसका मुंह दबाए रखा था, ताकि उसकी चीख न निकले।
जब बेटी की मौत हो गई, तो उसके पेट पर पैर रखकर चढ़ गई। इससे उसके मुंह से खून निकल आया। प्रेमी उदित के कपड़े से खून को साफ किया। उसके बाद शव को बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। उसी बेड पर उदित के साथ रातभर संबंध बनाए।

बदबू आई तो AC के सामने रख दी लाश
कलंक कथा रचने वाली मां रोशनी ने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन 14 जुलाई को बदबू आने पर बेटी के शव को बेड के बॉक्स से बाहर निकाला। उसे कमरे में AC के सामने रख दिया। उस पर परफ्यूम छिड़का और कमरे को फिनायल से धुला। उसके बाद प्रेम की साथ शव के सामने ही शराब पार्टी की। दोनों ने ड्रग्स भी लिए। नशे में चूर होकर फिर सो गई। रात में नींद खुली तो पुलिस को कॉल की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुला यह राज
मृतका सात साल की सोना के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की की मौत दम घुटने से हुई है। यानी उसका मुंह दबाकर गला घोंटा गया है। पोस्टमॉर्टम से 36 से 48 घंटे पहले उसकी मौत हुई थी। यानी हत्या रविवार को सुबह या रात में की गई थी।
क्लबों में डांसर थी रोशनी खान
अपनी सगी बेटी हत्यारिन मां पहले दिल्ली के क्लबों में नाचती थी। शाहरुख से शादी होने के बाद उसने लखनऊ के क्लबों जाना शुरू किया। समिट बिल्डिंग के क्लब में चार साल पहले उसकी उदित से परिचय हुआ। बाद में दोनों लिव–इन में रहने लगे। रोशनी को शराब और पार्टी का इतना शौक था कि वो परिवार वालों के विरोध करने पर भी क्लबों में जाती थी। बेटी को कमरे में बंद करके क्लब चली जाती थी। देर रात वापस आती थी। कई लड़कों के साथ देर रात में वापस आती थी। मोहल्ले में हंगामा काटती थी। घर में जाकर बेटी को पीटती थी।
सोशल मीडिया पर रहती थी एक्टिव
इधर उसके पड़ोसियों ने बताया कि रोशनी का किसी से कोई मेलजोल नहीं था। वह किसी पड़ोसी से बात तक नहीं करती थी। कभी–कभार मोहल्ले में किसी बच्चे के जन्मदिन पार्टी में चली जाती थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। क्लबों की पार्टियों और अपने डांस की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर जमकर पोस्ट करती थी। पार्टियों में उसके साथ हाई प्रोफाइल लोग रहते थे।
बेटी से दुष्कर्म का लगाया था आरोप
शातिर दिमाग की इस महिला ने करीब तीन माह पहले उसने जेठ, सास और दोनों ननदों को जेल भिजवाने की साजिश रची। इसके लिए उसने बेटी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। उससे रेप की घटना बयां कराई। उससे कहलवाया कि बड़े पापा (महिला के जेठ) ने रेप किया है।
इससे उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है। दर्द से कराह रही है। पुलिस उसकी मदद करे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के जेठ, सास और दोनों ननदों को जेल भेज दिया। सास और ननदों पर रेप में सहयोग करने का आरोप था। यह सबकुछ उसने जेठ, सास और ननदों को घर से निकालने की साजिश के तहत किया था। अब पति को जेल भिजवाने की साजिश रची थी।
पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था
जांच में यह भी सामने आया कि रोशनी और उसके पति शाहरुख की मुलाकात भी गोमतीनगर के एक क्लब में हुई थी। कारों की शौकीन रोशनी ने जल्द ही शाहरुख से शादी कर ली, लेकिन बाद में रोशनी की नशे की आदत से वह त्रस्त हो गया।
रोशनी ने गत 18 मई को अपने पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वो अमीनाबाद में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात चौथी मंजिल पर हुई थी, वहां वो नहीं गया था। वारदात के दिन अपनी बहन के यहां था। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा ने बताया कि जेल में बंद रोशनी के जेठ सलमान, सास परवीन और ननद की जमानत सोमवार को ही मंजूर हो गई है।

