BageshwarUttarakhand

गुलदार से ​​भिड़ गया कुत्ता, खुद जख्मी होकर बचाई मालिक की जान

बागेश्वर | कुत्ते को सबसे वफादार यूं ही नहीं कहा जाता है। बागेश्वर नगर में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी को जान पर खेलकर साबित भी कर दिया। आंगन में बैठे परिवार के लोगों की ओर हमला करने गुलदार बढ़ा तो कुत्ता ढाल बन गया। गुलदार से हुई ​भिड़त के दौरान कुत्ता भी जख्मी हो गया। साथ ही गुलदार को भागने में विवश कर दिया। वहीं, लगातार गुलदार की हमले की घटनाओं ने नगर से लोगों में दहशत बनी हुई है। वह रात को कनस्तर बजाकर गुलदार को भगा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

नगर के मंडलसेरा उत्तरी वॉर्ड के पल्ला बानरी में दान सिंह पुत्र प्रेम सिंह का परिवार रहता है। बुधवार की देर शाम परिवार के लोग आंगने में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक गुलदार आंगन में पहुंच गया। गुलदार घरवालों पर हमला करता, इससे पहले ही दान सिंह के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार को देख परिवार के लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए घर के भीतर की ओर भागे। वहीं, गुलदार से टक्कर लेने के दौरान कुत्ता जख्मी भी हो गया। उसके गले और पीठ में गुलदार के दांत लगे हैं।

गुलदार के हमले से दहशत में हैं लोग

नगर में आए दिन गुलदार के हमले सामने आ रहे हैं। गांव के लोग रातभर कनस्तर बजाकर गुलदार को भगा रहे हैं। दान सिंह ने बताया कि घर में छोटे बच्चे हैं। महिलाएं तथा बुजुर्ग भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वन विभाग को भी सूचित किया गया है। सभासद कैलाश आर्य, कमला देवी, कुंदन गिरी, जगदीश, उमा देवी, नीमा देवी ,चंपा देवी, धनुली देवी आदि ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि ट्रैप कैमरा लगाया जाएगा। गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को भी सावधानी बरतनी है।

उत्तराखंड (दुःखद खबर) : घर में आग लगने से दादी और पोते की जिंदा जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती