रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया राइंका ढोकाने का वार्षिकोत्सव
खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
![रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया राइंका ढोकाने का वार्षिकोत्सव](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/12-syl-1-500x470.jpg)
बोर्ड परीक्षार्थियों को विदाई, प्रधानाचार्य ने किया मार्गदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में विद्यालय का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुईं। इस मौके पर बोर्ड परीक्षार्थियों को भावपूर्व विदाई भी दी गई।
वार्षिकोत्सव में छात्र—छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दिल जीत लिया। इस दौरान विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिनमें छात्र—छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। खो—खो, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर सभी छात्र—छात्राओं को मिलेटेस की उपयोगिता तथा प्रचार—प्रसार के तहत झुंगरे की खीर खिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद ने समस्त छात्र—छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अन्य शिक्षकों ने भी परीक्षा हेतु मार्गदर्शन करते हुए आशीष वचन व्यक्त किये गये।