NainitalUttarakhand
हल्द्वानी : गौलापार में 6 दिन तक बंद रहेगा वाहनों का फिटनेस कार्य
![हल्द्वानी : गौलापार में 6 दिन तक बंद रहेगा वाहनों का फिटनेस कार्य](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/vehicles.jpg)
हल्द्वानी | 14 फरवरी को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होने जा रहा है। इस दौरान 10 से 15 फरवरी तक गौलापार में वाहनों का फिटनेस कार्य नहीं हो पायेगा।
जारी सूचना में बताया, “राष्ट्रीय खेलों के समापन के दृष्टिगत दिनांक 10 फरवरी से 15 फरवरी तक गौला रोखड़ स्थित परिवहन विभाग के स्वामित्वाधीन भूमि पर वाहनों का फिटनेस हेतु भौतिक निरीक्षण कार्य बाधित रहेगा। उक्त स्थान को गणमान्य व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उपयोग में लाया जाना है। अतः समस्त वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि दिनांक 10.02.2025 से 15.02.2025 तक वाहनों की फिटनेस हल्द्वानी स्थित स्वचालित परीक्षण संस्थान में कराना सुनिश्चित करें।
हल्द्वानी : नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट और पार्षदों ने ली शपथ